मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के एक शूटिंग कोच पर छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। छात्रा ने अपने साथ हुई घटना का 2 साल बाद खुलासा किया है। जानकारी के लिए बता दें कि शूटिंग कोच मोहसिन खान महू का रहने वाला है और इंदौर में एकेडमी चलाता है।
छात्रा की मानें तो आरोपी राइफल शूटिंग सिखाने के नाम पर छात्राओं को गलत तरीके से छूता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में आरोपी के मोबाइल से कई अश्लील वीडियो भी मिले हैं।
छात्रा ने बताया कि उसने साल 2021 से साल नवंबर 2023 तक आरोपी मोहसिन खान की एकेडमी में शूटिंग सीखी थी। इस दौरान वह उसे गलत तरह से छूता था और छेड़छाड़ करता था। पुलिस ने मामले में पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की है।
छात्रा की शिकायत पर ड्रीम ओलिपिंक एकेडमी के कोच सिल्वर ऑक्स कॉलाेनी निवासी मोहसिन खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मोहसिन को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है। उसके मोबाइल में कई अश्लील वीडियो भी मिले हैं, जिनकी जांच जारी है।
You may also like
'18 साल से बस सीख ही रहे हो, जीतना कब शुरू करोगे?' दिल्ली की हार पर हरभजन सिंह ने सुनाई खरी-खोटी; VIDEO
भारत का तुर्की को दो टूक संदेश: पाकिस्तान से आतंकवाद का समर्थन बंद करने को कहें
21 साल की नंदिनी ने पहनी हूबहू अनन्या जैसी ड्रेस, पर चंकी पांडे की लाडली 1 बात का ध्यान रख लगी ज्यादा दमदार
हल्द्वानी में पहली बारिश पर ही कई इलाकों में जल भराव, लाेग परेशान
'आशा है कि महंत जी के घर से चोरी हुआ पुश्तैनी धन फुल रिटर्न कर दिया जाएगा', अखिलेश यादव ने लिए मजे